डाक कर्मियों ने खून से लिखा पीएम को खत
फोटो: 19 बांका- 31- खून से लिखे खत को दिखाकर प्रदर्शन करते डाक कर्मी.देर शाम तक सरकार के साथ वार्ता रही जारी प्रतिनिधि, बांकाअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बांका शाखा के कर्मियों की हड़ताल के 10 वें दिन गुरुवार को भी जारी रही. संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, शाखा सचिव अमरनाथ कुमार एवं […]
फोटो: 19 बांका- 31- खून से लिखे खत को दिखाकर प्रदर्शन करते डाक कर्मी.देर शाम तक सरकार के साथ वार्ता रही जारी प्रतिनिधि, बांकाअखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ बांका शाखा के कर्मियों की हड़ताल के 10 वें दिन गुरुवार को भी जारी रही. संघ के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, शाखा सचिव अमरनाथ कुमार एवं प्रांतीय सहायक सचिव गुणेश्वर ठाकुर सहित अन्य कर्मियों ने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय संचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद को खत लिखा. डाक कर्मी पिछले दिनों से लगातार अपनी मांगों के समर्थन में स्वर बुलंद कर रहे हैं. सरकार के साथ प्रथम दिन के वार्ता विफल होने के बाद दूसरे दिन देर शाम वार्ता जारी रही. मौके पर राकेश कुमार, राम प्रसाद राय, अरविंद पंजियारा, चंद्रशेखर झा,राजीव कुमार रंजन, अनंदी राय, जगधात्री प्रसाद सिंह,श्रीधर महोली,गणेश राय,अशोक कुमार साह,त्रिलोचन मंडल सहित अन्य डाक कर्मी उपस्थित थे.