बांका : शहर के बीचों बीच नक्सलियों ने परचा चिपका कर एक बार फिर पुलिस को चुनौती दी है. हालांकि पुलिस इसकी जानकारी से इनकार कर रही है. शहर के एक नामी ठेकेदार राजकुमार चौधरी के घर (वाटर वेज के पीछे वाली गली) के आसपास नक्सलियों ने कई परचे फेंके हैं. इसमें ठेकेदार से 25 लाख रुपये रंगदारी मांगी गयी है. परचे में ठेकेदार के दोनों मोबाइल नंबर दिये गये हैं. इसके बाद 25 लाख रुपये तैयार रखने की बात कही गयी है.
सूद लेना संगठन को नहीं भा रहा : परचे में लिखा गया है कि दो दिनों के बाद कभी भी बुलाकर पैसा लिया जायेगा. इसमें उसके धंधे की भी चर्चा की गयी है. साथ ही कहा गया है कि राजकुमार चौधरी सूद पर पैसा लगाता है और गरीबों को तबाह करता है. परचे में कटोरिया प्रखंड के एक किसान की चर्चा की गयी है, जो छह हजार कर्ज के बदले सूद के रूप में अब तक 50 हजार दे चुका है.
परचे में लिखा गया है कि कटोरिया क्षेत्र में पांच से सात लाख रुपये मूलधन के तौर पर लगाने के बाद इतना सूद लेना संगठन को नहीं भा रहा है. जिस प्रकार का दर्द गरीबों को दिया जाता है, उसी प्रकार का दर्द उसको दिया जायेगा. इस संबंध में ठेकेदार राजकुमार चौधरी के मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया. अब तक नक्सली परचे की सूचना नहीं है. कहीं से भी इस प्रकार की सूचना नहीं है.
शशि शंकर कुमार, एसडीपीओ, बांका