तैयारी पूरी कलश शोभा यात्रा आज

फोटो 20 बांका 10 : सज धज कर तैयार तोरण द्वारप्रतिनिधि, बाराहाट वासंती नवरात्र को लेकर क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में तैयारी पूरी हो चुकी है. शनिवार तड़के ढाका मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र की पूजा के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा के साथ भव्य झांकी निकाली जायेगी. इसके लिये झारखंड के पूर्व राजद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 10:03 PM

फोटो 20 बांका 10 : सज धज कर तैयार तोरण द्वारप्रतिनिधि, बाराहाट वासंती नवरात्र को लेकर क्षेत्र के दुर्गा मंदिरों में तैयारी पूरी हो चुकी है. शनिवार तड़के ढाका मोड़ स्थित दुर्गा मंदिर में नवरात्र की पूजा के प्रथम दिन कलश शोभा यात्रा के साथ भव्य झांकी निकाली जायेगी. इसके लिये झारखंड के पूर्व राजद विधायक संजय यादव के साथ चंद्र शेखर यादव, प्राणवती देवी गोड्डा की जिप अध्यक्ष कल्पना देवी, एमएलसी मनोज यादव, मुखिया दिलीप यादव सहित विधायक के सैकड़ों समर्थक शामिल होंगे. वहीं शुक्रवार ढाका मोड़ स्थित मंदिर परिसर में सजावट का काम काफी तेजी से किया जा रहा है. जहां शाम होते ही रंगीन रोशनी से पूरे मंदिर का पंडाल रोशन हो रहा है. शोभा यात्रा के क्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी स्थानीय स्वयं सेवक पूरी तैयारी करते दिखे.

Next Article

Exit mobile version