भाजपा युवा मोरचा ने दिया सदस्यता पर बल

बांका: भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित हुई.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि युवा मोर्चा समाज के हर वर्ग की समस्याओं को लेकर संवेदना रखता है.सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी समाज के हर कोने तक पहुंचाना है. इसी दौरान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 20, 2015 11:03 PM

बांका: भारतीय जनता युवा मोर्चा की जिला कार्यकारिणी समिति की बैठक पार्टी कार्यालय में गुरुवार को आयोजित हुई.कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अध्यक्ष अरविंद कुमार पांडे ने कहा कि युवा मोर्चा समाज के हर वर्ग की समस्याओं को लेकर संवेदना रखता है.सरकार प्रायोजित योजनाओं की जानकारी समाज के हर कोने तक पहुंचाना है. इसी दौरान सदस्यता के ग्राफ को भी ऊंचा करना है. क्षेत्रवार समस्याओं को सूचीबद्ध करते हुए जिला कार्यालय में जल्द जल्द से प्रेषित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सर्वसम्मति से प्रशांत कुमार पंडित को जिला महामंत्री के पद पर चयनित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह,महामंत्री जयशंकर चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष रामानंद चौधरी,उपाध्यक्ष विकास सिंह, युवा मोरचा महामंत्री अभिनव पुनीत, बबलू पंडित, कुंदन सिंह, रवि कुमार, विकास चौधरी, अमित साह, प्रशांत कुमार पंडित, सुबोध कुमार यादव सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version