मोहनपुर में नाइट क्रिकेट मैच आज
बाराहाट. मोहनपुर क्रिकेट क्लब के सदस्य लड्डू सिंह, शिवेश सिंह, भानू, अप्पु, राघव एवं माधव सिंह ने बताया कि शनिवार को होने वाले मैच में बिहार के साथ ही झारखंड के नोनीहाट, सरैयाहाट, दुमका, गोड्डा एवं आसपास के इलाके की 16 टीमों के सेमीफाइनल मात्र छह ओवर का होगा. एक दिवसीय नाइट टूर्नामेंट का शुभारंभ […]
बाराहाट. मोहनपुर क्रिकेट क्लब के सदस्य लड्डू सिंह, शिवेश सिंह, भानू, अप्पु, राघव एवं माधव सिंह ने बताया कि शनिवार को होने वाले मैच में बिहार के साथ ही झारखंड के नोनीहाट, सरैयाहाट, दुमका, गोड्डा एवं आसपास के इलाके की 16 टीमों के सेमीफाइनल मात्र छह ओवर का होगा. एक दिवसीय नाइट टूर्नामेंट का शुभारंभ ब्लैक डायमंड ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन अनिल सिंह करेंगे. टूर्नामेंट में विजयी टीम को पुरस्कार के रूप में आठ हजार एवं उप विजेता टीम को पांच हजार रुपये दिये जायेंगे. टूर्नामेंट का फाइनल रविवार को दिन में होगा. समापन के मौके पर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव उपस्थित रहेंगेे.