अभाविप ने मनाया नववर्ष

बांका. नव वर्ष को लेकर शनिवार को अभाविप कार्यालय में कार्यक्रम किया. शुभारंभ नगर प्रमुख प्रो वीएन मंडल एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य सौरभ सिंह ने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री मंडल ने कहा कि आज के ही दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी. सौरभ सिंह ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 10:03 PM

बांका. नव वर्ष को लेकर शनिवार को अभाविप कार्यालय में कार्यक्रम किया. शुभारंभ नगर प्रमुख प्रो वीएन मंडल एवं प्रदेश कार्यकारी सदस्य सौरभ सिंह ने भारत माता के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर किया. श्री मंडल ने कहा कि आज के ही दिन ब्रह्माजी ने सृष्टि की रचना की थी. सौरभ सिंह ने कहा कि नव वर्ष राष्ट्रीय स्वाभिमान व शौर्य का प्रतीक है. इस मौके पर सादपुर गांव में भी बैठक की गयी. अध्यक्षता जिला संयोजक ज्ञानदीप मंडल ने की. 26 को पटना में होने वाले कार्यक्रम में अधिक संख्या में कार्यकर्ताओं के शामिल होने का आह्वान किया. इस मौके पर नीतीश सिंह, वरुण सिंह, राजा कुमार, सोने लाल, महेश, मंचल सिंह, छोटू, आदित्य सिंह, रवि किशोर यादव, अक्षय कुमार, मनीष कुमार, कुणाल साह, सुमित पायलट सहित अन्य उपस्थित थे. अभाविप ने फूंका शिक्षा मंत्री का पुतला बांका. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शनिवार को शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला दहन किया. अध्यक्षता प्रदेश के कार्यकारी सदस्य सौरभ सिंह ने की. श्री सिंह ने कहा कि मैट्रिक की परीक्षा में खुलेआम नकल किया जा रहा है. इस पर शिक्षा मंत्री पीके शाही का बयान कि नकल रोकना सरकार के बूते की बात नहीं, इससे सूबे में शिक्षा की बदतर पता चलती है. यही कारण है कि बिहार के शैक्षणिक प्रमाण पत्रों को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान नहीं दिया जाता है, जबकि प्रतिभा का सम्मान पूरे देश में होता है. इस कारण बिहार के छात्र अन्यत्र जाकर पढ़ने को मजबूर हैं. उन्होंने कहा कि नकल पर लगाम लगनी चाहिए. इस मौके पर ज्ञानदीप मंडल, आदित्य सिंह, सुमित पायलट, नीतीश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, रामाशंकर कुमार, रवि शेखर चंचल, सुंदरम कुमार, आशिष, मनीष कुमार, सोनू सिंह, मुकेश कुमार सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version