र् बिहार बोर्ड परीक्षा के पांचवें दिन तीन परीक्षार्थी निष्कासित

फोटो : 21 बांका-19 : आरएमके परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते परीक्षार्थी.प्रतिनिधि, बांका मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को मातृभाषा (हिंदी,उर्दू, बंगला एवं मैथिली) विषय की परीक्षा शंातिपूर्ण संपन्न हुई. सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर परीक्षा केंद्र से प्रथम पाली में दो एवं बालादेव इटहरी उच्च विद्यालय फुल्लीडुमर परीक्षा केंद्र से द्वितीय पाली में एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 21, 2015 10:03 PM

फोटो : 21 बांका-19 : आरएमके परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देते परीक्षार्थी.प्रतिनिधि, बांका मैट्रिक परीक्षा के पांचवें दिन शनिवार को मातृभाषा (हिंदी,उर्दू, बंगला एवं मैथिली) विषय की परीक्षा शंातिपूर्ण संपन्न हुई. सीएमएस उच्च विद्यालय शाहपुर परीक्षा केंद्र से प्रथम पाली में दो एवं बालादेव इटहरी उच्च विद्यालय फुल्लीडुमर परीक्षा केंद्र से द्वितीय पाली में एक परीक्षार्थी को कदाचार करते पकड़े जाने पर केंद्राधीक्षक ने परीक्षा से निष्कासित किया. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार परीक्षा समाप्ति के उपरांत बाद रविवार अवकाश के बाद सोमवार को द्वितीय भारतीय भाषा(हिंदी भाषियों के लिए संस्कृत, अरबी, फारसी एवं भोजपुरी में से कोई एक भाषा तथा अहिंदी भाषियों के लिए राष्ट्रभाषा हिंदी) की परीक्षा होगी. शनिवार को मातृभाषा (हिंदी,उर्दू,बंगला, एवं मैथिली) विषय की परीक्षा के प्रथम पाली में 13,120 में 12,941 एवं दूसरी पाली में 13,055 में से 12,925 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. दोनों पाली मिला कर कुल 309 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था थी. वहीं विधि व्यवस्था नियंत्रण को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी शिव कुमार पंडित ने बताया कि परीक्षा में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पर्यवेक्षक व अन्य कर्मियों पर प्रशासन की नजर बनी हुई है.

Next Article

Exit mobile version