इंडियन ऑयल गैस रिफिलिंग प्लांट का निर्माण कार्य आरंभ

बांका 21 फोटो 25 मधुसूदनपुर के पास लगा इंडियन ऑयल रिफिलिंग प्लांट का बोर्ड.बांका. इंडियन ऑयल गैस रिफिलिंग प्लांट का कार्य मार्च माह से प्रगति पर है. मालूम हो कि बांका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर मधुसूदन पुर के पास 29.74 एकड़ भूभाग पर अवस्थित होना है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम शंकर ने बताया कि कुल भू- […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 22, 2015 12:06 AM

बांका 21 फोटो 25 मधुसूदनपुर के पास लगा इंडियन ऑयल रिफिलिंग प्लांट का बोर्ड.बांका. इंडियन ऑयल गैस रिफिलिंग प्लांट का कार्य मार्च माह से प्रगति पर है. मालूम हो कि बांका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर मधुसूदन पुर के पास 29.74 एकड़ भूभाग पर अवस्थित होना है. जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम शंकर ने बताया कि कुल भू- भाग 8 रैयत में है. जिसमें से दो रैयत के मालिक को भुगतान किया जा चुका है. दो रैयत की कागजातों की जांच कर भुगतान प्रक्रिया में है. एवं शेष चार रैयतों के मालिक अपना कागजात जिला भू-अर्जन कार्यालय में जमा करने के बाद जांच चल रही है. इंडियन ऑयल कारपोरेशन के द्वारा कुल जमीन का कीमत जिला प्रशासन के खाते में जमा करा दिया गया है. जमीन पर दखल कब्जा लेकर विभाग द्वारा कंपनी को जमीन हैंडओवर कर दिया गया है. बांका जिला में ये प्लांट लगने से सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा एवं क्षेत्र के लोगों की उन्नति होगी.

Next Article

Exit mobile version