गरीबों की सेवा ही संगठन का उद्देश्य
फोटो 22 बांका 10 : बैठक में उपस्थित धर्म निरपेक्ष सेवक संघ के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, बांकाधर्म निरपेक्ष सेवक संघ के बैनर तले रविवार को नगर भवन के समीप पंचवटी भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के जिलाध्यक्ष विशाल यादव ने की. उन्होंने कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य गरीब, दलित, पिछड़े लोगों को […]
फोटो 22 बांका 10 : बैठक में उपस्थित धर्म निरपेक्ष सेवक संघ के कार्यकर्ता प्रतिनिधि, बांकाधर्म निरपेक्ष सेवक संघ के बैनर तले रविवार को नगर भवन के समीप पंचवटी भवन में बैठक हुई. अध्यक्षता धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ के जिलाध्यक्ष विशाल यादव ने की. उन्होंने कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य गरीब, दलित, पिछड़े लोगों को डीएसएस के कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग कर उनका कार्य कराना है. यही इस संघ का मुख्य उद्देश्य है. बैठक के उपरांत सुभाष यादव को बांका एवं सुचिंद्र प्रसाद यादव को बौंसी प्रखंड अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया. मनोज यादव को जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया. मुख्य अतिथि राजद की प्रदेश महासचिव स्विटी सीमा हेम्ब्रम ने कहा कि संपूर्ण विश्व में धर्म के आधार पर नफरत और लड़ाई भड़काई जा रही है, जो मानव जाति के लिए खतरनाक है. धर्म एवं जाति के आधार पर लड़ाई बहुत पहले से होती आ रही है. अब समय आ गया है कि धर्म और जाति का भेद मिटाया जाये. इसके लिए ही धर्मनिरपेक्ष सेवक संघ का गठन किया गया है. मौके पर पटना महानगर डीएसएस के अध्यक्ष सावन कुमार गुप्ता, प्रदेश महासचिव ओम प्रकाश गुप्ता, राजद जिला उपाध्यक्ष प्रमोद राउत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.