भाजपा ने चलाया सदस्यता अभियान

बांका: प्रखंड क्षेत्र के फुल्लीडुमर के ग्राम पंचायत उत्तरी कोझी के मंझली कुशाहा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अति पिछड़ा अल्पसंख्यकों के बीच सदस्यता अभियान चलाया गया. इस वर्ग की दर्जनों महिलाओं ने भी सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2015 10:45 AM

बांका: प्रखंड क्षेत्र के फुल्लीडुमर के ग्राम पंचायत उत्तरी कोझी के मंझली कुशाहा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा अति पिछड़ा अल्पसंख्यकों के बीच सदस्यता अभियान चलाया गया. इस वर्ग की दर्जनों महिलाओं ने भी सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर भाजपा क्रीड़ा मंच के प्रदेश महामंत्री मनोज यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास हो रहा है.

आजादी के बाद अल्पसंख्यकों को विकास से लेकर शिक्षा तक से अन्य पार्टियों ने वंचित रखा. इस वक्त देश के प्रधानमंत्री सभी को साथ लेकर चल रहे हैं. इसमें अगड़ी जाति के लोग हों या अति पिछड़ा, अल्प संख्यक हो या महादलित, दलित या किसान सभी को साथ लेकर चल रहे हैं.

जितने ज्यादा लोग भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगे, नरेंद्र मोदी का उतना ही हाथ मजबूत होगा. भाजपा के आने से प्रदेश में सभी का सम्मान सभी का विकास होगा. इस मौके पर फुल्लीडुमर प्रखंड अध्यक्ष अनंत राम यादव, घुटर राय, विकास यादव, संजय ठाकुर, रंजीत यादव, मुनीलाल यादव, कपिलदेव यादव, फरीद जमाल, अंजुम परवेज, संजय यादव, इकबाल अंसारी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version