गोकुला में संजय तो डहुआ में मेराज बने पैक्स अध्यक्ष
बौंसी: प्रखंड के दो पंचायत गोकुला एवं डहुआ में हुए पैक्स चुनाव की गिनती शनिवार को पूरी कर ली गयी. गोकुला पंचायत के बंधुवाकुरावा निवासी संजय यादव ने दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष में जीत हासिल कर ली है. उन्हें सर्वाधिक 723 मत प्राप्त हुये है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जय प्रकाश वैद्य को मात्र 49 […]
बौंसी: प्रखंड के दो पंचायत गोकुला एवं डहुआ में हुए पैक्स चुनाव की गिनती शनिवार को पूरी कर ली गयी. गोकुला पंचायत के बंधुवाकुरावा निवासी संजय यादव ने दूसरी बार पैक्स अध्यक्ष में जीत हासिल कर ली है. उन्हें सर्वाधिक 723 मत प्राप्त हुये है. जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी जय प्रकाश वैद्य को मात्र 49 मतों से ही संतोष करना पड़ा.
तीसरे स्थान पर रहे कामदेव कापरी को 43 मत से ही संतोष करना पड़ा. जबकि डहुआ पंचायत में मेराज अंसारी को 176 मत प्राप्त हुआ. उन्होंने 61 वोट से इस्तियाक अंसारी को पराजित किया. सुबह के 9 बजे से मतगणना शुरू कर दी गयी जो दोपहर 12 बजे तक समाप्त हो गया.
इसके लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये थे. बौंसी थानाध्यक्ष राजनंदन कुमार, बंधुवा कुरावा थानाध्यक्ष ज्योतिष कुमार भारी संख्या में पुलिस कर्मियों के साथ मौजूद थे.प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी अमर कुमार मिश्र ने दोनों पंचायत के सदस्यों एवं अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाने के बाद प्रमाण पत्र दिया. मतगणना कक्ष के बाहर निकलते ही पैक्स अध्यक्ष को रंग अबीर एवं फुल मालाओं से उनके समर्थकों ने लाद दिया.