इस खबर को 23 बीएएन 60 के साथ जोड़ देंगे
चांदन. क्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव सोमवार को सूइया ओपी क्षेत्र के नावाडीह गांव पहुंचे. यहां वे दिवंगत पूर्व मुखिया भोला यादव के श्राद्घकर्म में भी शरीक हुए. इससे पहले उन्होंने दुल्लीसार, सतलेटवा, अबरखा, सूइया, बघेला, छिंड़ा आदि गांवों का दौरा करते हुए लोगों से मिले. ग्रामीणों ने उन्हें पेयजल और बिजली की समस्या से […]
चांदन. क्षेत्रीय सांसद जयप्रकाश नारायण यादव सोमवार को सूइया ओपी क्षेत्र के नावाडीह गांव पहुंचे. यहां वे दिवंगत पूर्व मुखिया भोला यादव के श्राद्घकर्म में भी शरीक हुए. इससे पहले उन्होंने दुल्लीसार, सतलेटवा, अबरखा, सूइया, बघेला, छिंड़ा आदि गांवों का दौरा करते हुए लोगों से मिले. ग्रामीणों ने उन्हें पेयजल और बिजली की समस्या से होने वाली परेशानियों से अवगत कराया. सांसद ने सभी समस्याओं का शीघ्र निदान निकालने का भरोसा दिया है. इस मौके पर पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिला पार्षद मीठन यादव, बेचु यादव, शंभु यादव, कैलाश यादव, अशोक यादव, सुरेश यादव, सुरेंद्र यादव, संजय यादव आदि उपस्थित थे.