24 अप्रैल को मुख्यमंत्री आयेंगे रजौन
बांका: 24 अप्रैल को बिहार के सीएम नीतीश कुमार जिले के रजौन प्रखंड पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो रजाैन प्रखंड के कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए धोरैया के विधायक मनीष कुमार ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के रजाैन प्रखंड में करीब 41 करोड़ की राशि से पालिटेक्निककॉलेज का […]
बांका: 24 अप्रैल को बिहार के सीएम नीतीश कुमार जिले के रजौन प्रखंड पहुंच रहे हैं. इस दौरान वो रजाैन प्रखंड के कई विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसकी जानकारी देते हुए धोरैया के विधायक मनीष कुमार ने बताया कि उनके विधानसभा क्षेत्र के रजाैन प्रखंड में करीब 41 करोड़ की राशि से पालिटेक्निककॉलेज का निर्माण हो रहा है. यह कॉलेज प्रखंड के कोतवाली में होने वाला है. इसके निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए सीएम पहुंच रहे हैं.
वहीं उन्होंने बताया कि सीएम ने भी प्रखंड पहुंचने की हामी भर दी है. विधायक ने बताया कि सीएम सचिवालय को 24 अप्रैल उनके द्वारा बताया गया है. अगर सीएम का उस दिन कोई कार्यक्रम नहीं रहेगा तो वह रजाैन पहुंच सकते है. उन्होंने बताया कि अपने दौरे पर सीएम सरदार बल्लभ भाई पटेल के प्रतिमा का उद्घाटन भी करेंगे.
साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी चार अप्रैल को मुख्यमंत्री रिमोट के द्वारा पटना से ही पुनसिया धोरैया पथ का शिलान्यास करेंगे. यह पथ 26 करोड़ की लागत से बनने जा रहा है.