पॉकेटमारी कर रहा बालक पकड़ा गया
फोटो 24 बांका 2 : पुलिस के साथ बालक बांका. शहर के गांधी चौक के समीप पॉकेटमारी करते एक बालक को लोगों ने पकड़ा. मंगलवार को गांधी चौक के समीप एक प्राइवेट क्लिनिक में भीड़ देख कर कर एक बालक अंदर प्रवेश किया. वहां एक व्यक्ति के पॉकेट में हाथ डाल कर रुपये खींचने का […]
फोटो 24 बांका 2 : पुलिस के साथ बालक बांका. शहर के गांधी चौक के समीप पॉकेटमारी करते एक बालक को लोगों ने पकड़ा. मंगलवार को गांधी चौक के समीप एक प्राइवेट क्लिनिक में भीड़ देख कर कर एक बालक अंदर प्रवेश किया. वहां एक व्यक्ति के पॉकेट में हाथ डाल कर रुपये खींचने का प्रयास किया, तभी वह पकड़ा गया. सूचना पर एसआइ वसंत कुमार सिंह क्लिनिक पहुंचे और बालक के पॉकेट की तलाशी तो उसके पॉकेट से ब्लेड मिला. इसके बाद बालक को वह थाने लाये. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह जगदीश थाना क्षेत्र के टेकनी रेलवे स्टेशन के समीप का रहने वाला है. पिता का नाम शंकर भगत बता रहा था, जो फूल बेचता है. उसने अपना नाम विनोद कुमार बताया. उसने कहा कि वह अपने दोस्त ज्वाला कुमार के साथ बांका लोकल ट्रेन से पॉकेटमारी करते हुए शहर पहुंचा था. एसआइ वसंत कुमार ने बताया कि इसका सहयोगी ज्वाला कुमार भाग निकला. उक्त बच्चे को बाल सुधार गृह के पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद को सौंप दिया गया है.