नियोजित शिक्षिकों ने सीएम का पुतला फुंका

फोटो 24 बीएएन 60 : पुतला दहन करते नियोजित शिक्षक बांका : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में संघ के अध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के सभी नियोजीत शिक्षकों द्वारा पटना में आंदोलन के दौरान शिक्षकों पर लाठी चार्ज के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2015 10:03 PM

फोटो 24 बीएएन 60 : पुतला दहन करते नियोजित शिक्षक बांका : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मंगलवार को कटोरिया प्रखंड मुख्यालय के प्रांगण में संघ के अध्यक्ष सर्वजीत कुमार के नेतृत्व में प्रखंड के सभी नियोजीत शिक्षकों द्वारा पटना में आंदोलन के दौरान शिक्षकों पर लाठी चार्ज के विरोध में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन के दौरान सभी शिक्षक -शिक्षिकाओं द्वारा नीतीश कुमार हाय-हाय, पीके शाही होश में आओ, मुख्यमंत्री मुर्दाबाद आदि का नारा लगाया जा रहा था. कार्यक्रम की शुरूआत शिक्षक संघ कार्यालय में बैठक के साथ की गयी. जहां से शिक्षक शिक्षिका श्रृंखलाबद्घ होकर अपने – अपने हाथों में सरकार के विरोध में लिखी गयी नारे की तख्तिया को लेकर प्रखड मुख्यालय पहुंचकर सरकार के विरोध में नारे लगाते हुए पुतला दहन किया. इस मौके पर दिलीप कुमार, चंदन कुमार सिंह, राजेश कुमार, महताव आलम, ममता कुमारी, हरेंद्र दास, अनिता कुमारी, नूतन कुमारी, सोनम कुमारी, पिंकी कुमारी, मधुमाला कुमारी, रंजना कुमारी, पूनम माला, चंदा कुमारी, प्रमोद कुमार, भूषण कुमार, सुमन कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, चन्द्रशेखर सिंह, नीतू कुमारी, रीता कुमारी, रेखा कुमारी, संयुक्ता कुमारी, आशा सिंह, हरिहर पंडित, सीता देवी, जीतेन्द्र ठाकुर सहवाज अंसारी, सगीर, नोसाद, अमर कुमार चौधरी सहित काफी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल थी.

Next Article

Exit mobile version