शांतिपूर्ण रही मैट्रिक परीक्षा
बांका. मैट्रिक परीक्षा के सातवें दिन मंगलवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 1461 में से 1442 एवं दूसरी पाली में 1074 में से 1061 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. अंतिम दिन ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी, अरबी, गृह विज्ञान, संगीत, […]
बांका. मैट्रिक परीक्षा के सातवें दिन मंगलवार को ऐच्छिक विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण रही. जिला शिक्षा पदाधिकारी अभय कुमार ने बताया कि प्रथम पाली में 1461 में से 1442 एवं दूसरी पाली में 1074 में से 1061 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. अंतिम दिन ऐच्छिक विषय (उच्च गणित, अर्थशास्त्र, वाणिज्य, संस्कृत, मैथिली, फारसी, अरबी, गृह विज्ञान, संगीत, नृत्य एवं ललित कला ) की परीक्षा हुई.