पेयजल के लिए भटकते हैं लोग

फोटो 25 बांका 10 से 16 तक बाजार वासी एवं जल मीनार की तसवीर रजौन. बाजार के पूर्वी क्षेत्र में बसी एक बड़ी आबादी आज भी प्रखंड मुख्यालय में बने जलमीनार की सुविधा से महरूम है. रजौन बाजार के पूर्वी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य विभाग द्वारा चार वर्ष बाद भी नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 25, 2015 10:04 PM

फोटो 25 बांका 10 से 16 तक बाजार वासी एवं जल मीनार की तसवीर रजौन. बाजार के पूर्वी क्षेत्र में बसी एक बड़ी आबादी आज भी प्रखंड मुख्यालय में बने जलमीनार की सुविधा से महरूम है. रजौन बाजार के पूर्वी क्षेत्र में पाइप लाइन बिछाने का कार्य विभाग द्वारा चार वर्ष बाद भी नहीं किया गया है. एक ही बाजार के पश्चिम दिशा में बसे लोगों के घरों तक पीएचइडी पेयजल सुविधा पहुंचा रही है, वहीं सड़क के पूर्वी दिशा में बसे लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है. करीब चार वर्ष पूर्व विभाग ने बाजार के पश्चिम दिशा में न सिर्फ पाइप लाइन बिछाया, बल्कि जगह-जगह नलों की सुविधा मुहैया कराया, लेकिन सड़क के पश्चिम तरफ पाइप लाइन नहीं बिछाये जाने से एक बड़ी आबादी पेयजल की सुविधा से वंचित है. बाजार के पूर्वी क्षेत्र के निवासी सिकंदर यादव का कहना है कि पीएचइडी की नजर पूर्वी क्षेत्र से पूरी तरह उपेक्षित है. कई बार इस कार्य के लिए विभाग सहित प्रशासन का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराया गया है, लेकिन स्थिति जस की तस है. सड़क की दूसरी ओर से पानी लाने में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. बाजार वासी सत्य नारायण सिंह का कहना है कि विभाग से रजौन बाजार वासी न्याय की उम्मीद रखते हैं, लेकिन विभाग हम लोगों की उपेक्षा कर रहा है. मंजू देवी का कहना है कि विभाग को इस समस्या को गंभीरता से लेना चाहिए. ओंकार भारती व किफायतपुर निवासी सुनील कुमार का कहना है कि विभाग की यह दोहरी नीति समझ से परे है. लालमोहन सिंह चंद्रवंशी ने कहा कि विभाग को जल्द पहल करनी चाहिए, ताकि पूर्वी क्षेत्र के लोगों को भी इसका समुचित लाभ मिल सके.

Next Article

Exit mobile version