असामाजिक तत्वों ने की तोड़फोड़
फोटो 25 बांका 18 : क्षतिग्रस्त लाइट बोर्ड बांका. शहर के डोकानिया मार्केट स्थित दुकान पर लगे लाइट बोर्ड सहित कई गुमटियों को देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. मंगलवार को शहर के शिवाजी चौक स्थित दाता हजरत के मजार पर चादर पोशी कार्यक्रम था. इसे लेकर शहर में देर रात तक लोगों का […]
फोटो 25 बांका 18 : क्षतिग्रस्त लाइट बोर्ड बांका. शहर के डोकानिया मार्केट स्थित दुकान पर लगे लाइट बोर्ड सहित कई गुमटियों को देर रात असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया. मंगलवार को शहर के शिवाजी चौक स्थित दाता हजरत के मजार पर चादर पोशी कार्यक्रम था. इसे लेकर शहर में देर रात तक लोगों का आना जाना लगा था. देर रात में कुछ असामाजिक तत्वों ने दुकान के सामने लगे लाइट बोर्ड सहित मार्केट में लगे बिजली के वेपर को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. व्यवसायी सह वार्ड पार्षद अनिल चौधरी ने बताया कि सुबह जब दुकान के सामने पहुंचा, तो दुकान पर लगी लाइट टूटी हुई थी. मजार पर जब भी कार्यक्रम होता है, तो उसका असामाजिक तत्व लाभ उठाते हैं. पिछले साल भी डोकानियां पंप के समीप एमआरएफ टायर के दुकान में चोरी हुई थी. इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सूचना दी है.