बेटी के जन्मदिन पर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प
बेटी के पहले जन्मदिन पर लगाया पौधाफोटो 25 बांका 31 : जन्म दिन पर पौधा लगाते हुए धोरैया. एक ओर जहां पूरे विश्व में पर्यावरण असंतुलन एक बहुत बड़ी चुनौती है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण मित्र डॉ रविरंजन ने हरित क्रांति को साकार करने का संकल्प लिया है. पेशे से शिक्षक डॉ रविरंजन ने पत्नी […]
बेटी के पहले जन्मदिन पर लगाया पौधाफोटो 25 बांका 31 : जन्म दिन पर पौधा लगाते हुए धोरैया. एक ओर जहां पूरे विश्व में पर्यावरण असंतुलन एक बहुत बड़ी चुनौती है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण मित्र डॉ रविरंजन ने हरित क्रांति को साकार करने का संकल्प लिया है. पेशे से शिक्षक डॉ रविरंजन ने पत्नी अनुपम संग बुधवार को अपनी बेटी भाविका रंजन के पहले जन्मदिन पर पौधा लगाकर लोगों को पर्यावरण की रक्षा करने के लिए जागरूक किया. डॉ रविरंजन ने पर्यावरण संतुलन की दिशा में एक पहल की शुरूआत करते हुए लोगों से भी इस पुनीत कार्य को करने की अपील की. इसके पूर्व भी वह सैकड़ों पौधे लगा चुके हैं तथा हजारों पौधों का वितरण भी लोगों के बीच कर चुके हैं. मौके पर सुधीरचंद्र दास, विजयकांत दास, चंदेश्वरी राय, ज्ञानेश्वरी राय, विपिन बिहारी दास, निरंजन दास, नसीब रजक, अशोक सिंह, कृष्णबिहारी सिंह, प्रमोद कुमार, मिथिलेश कुमार, तपेश कुमार तरुण आदि उपस्थित थे.