नवमी को कन्याओं को कराते हैं भोजन

पंजवारा: वासंती नवरात्र को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल लोगों में रच बस गया है. दुर्गा मंदिर में प्रतिमा को कलाकरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. चैती नवरात्र को लेकर धोरैया चौक स्थित मां दुर्गा की पूजा अर्चना पिछले 50 वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 7:38 AM

पंजवारा: वासंती नवरात्र को लेकर क्षेत्र में भक्ति का माहौल लोगों में रच बस गया है. दुर्गा मंदिर में प्रतिमा को कलाकरों द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है. चैती नवरात्र को लेकर धोरैया चौक स्थित मां दुर्गा की पूजा अर्चना पिछले 50 वर्षो से चली आ रही परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है.

इस मंदिर में पूजा की शुरुआत पंजवारा बाजार के सेवक महेश मंडल, राम शकल महात्मा, पुरोहित महावीर साह, तेज नारायण साह एवं स्व जोगेश चंद्र सिंह के द्वारा शुरू की गयी. 1978 में सबसे पहले ध्वजा स्थापित की गई.

उसके बाद 1984 में मंदिर का निर्माण किया गया था.1985 से यहां मंदिर में प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना की जा रही है. इस अवसर पर मंदिर परिसर में अखाड़ा और रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जाता है. नवमी के दिन 101 कन्याओं को भोजन कराया जाता है. पंडित मनोज दुबे ने बताया कि यहां पर जो भी भक्त मां के दरबार में आते हैं उनकी मनोकामनाएं पूरी होती हैं.

Next Article

Exit mobile version