खाद्यान्न उठाव कर समय से वितरित करें

बांका: जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी साकेत कुमार ने की. डीएम ने कहा कि जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए कार्य करें. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत जिले के सभी जन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 7:39 AM
बांका: जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी साकेत कुमार ने की. डीएम ने कहा कि जिले के किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी अपनी जिम्मेवारी समझते हुए कार्य करें. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना अंतर्गत जिले के सभी जन वितरण प्रणाली के डीलर अप्रैल माह का खाद्यान्न उठाव कर ससमय वितरण करें.

मई का ई चालान जिला प्रबंधक एसएफसी को निर्गत करने का निर्देश दिया एवं सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को खाद्यान्न उठाव हेतु रकम जमा करने को कहा. पैक्स अध्यक्ष सह भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने डीएम से कहा कि किसानों के धान से पैक्स के गोदाम भरे हुए हैं.

बांका प्रखंड द्वारा धान क्रय केंद्र में खरीदारी नहीं की जा रही है. सभी एमओ को पूर्व में निर्देश दिया गया कि जन वितरण प्रणाली की सभी दुकानों का निरीक्षण प्रत्येक दो माह पर करें, लेकिन एमओ द्वारा 10-25 प्रतिशत ही निरीक्षण हो पाया. इस लापरवाही को लेकर डीएम ने सभी एमओ को कड़ी फटकार लगायी. जन शिकायत के कुल दिसंबर 2014 तक 618 शिकायतों के विरुद्ध 425 मामलों का निष्पादन किया गया. 193 मामले अब भी लंबित हैं. फिलहाल 789 शिकायत प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 650 मामले निष्पादित हो चुके हैं.

लंबित 139 परिवाद का निबटारा जल्द किये जाने पर डीएम ने जोर दिया. कहा कि सरकारी स्तर से राशन-केरोसिन कूपन योजना प्रारंभ की जा रही है. यह योजना जुलाई, 2015 से जून 2016 तक के लिए लागू की जा रही है. लाभार्थियों को चावल एवं गेंहू एक ही कूपन से दिया जायेगा. मौके पर एसडीएम शिव कुमार पंडित, कोऑपरेटिव अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विनोद ठाकुर, डीपीआरओ दिलीप सरकार, डीसीओ संजय मंडल सहित सभी एमओ एवं पैक्स अध्यक्ष उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version