20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉकडाउन का 36वां दिन : कोरोना संक्रमितों के बढ़ते ग्राफ से सहमे लोग

कोरोना महासंकट में देश, राज्य व जिला स्तर पर भी कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने से क्षेत्र के लोग सहमे-सहमे नजर आ रहे हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के 36वां दिन बुधवार को भी कटोरिया प्रखंड के सभी मुख्य बाजारों के अलावा ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी व्यापक असर दिखा.

कटोरिया : कोरोना महासंकट में देश, राज्य व जिला स्तर पर भी कोरोना संक्रमितों का ग्राफ बढ़ने से क्षेत्र के लोग सहमे-सहमे नजर आ रहे हैं. देशव्यापी लॉकडाउन के 36वां दिन बुधवार को भी कटोरिया प्रखंड के सभी मुख्य बाजारों के अलावा ग्रामीण व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में भी व्यापक असर दिखा. निर्धारित समय सीमा में ही थोड़ी-बहुत चहलकदमी रह रही है. हालांकि इस दौरान लापरवाहों व बेवजह बाजार में घूमने वालों की संख्या जरूरत की सामान खरीदने वालों की संख्या से चौगुना रह रही है.

जो भविष्य के खतरे की खतरनाक तस्वीर है. बुधवार को कटोरिया क्षेत्र के कटोरिया-बांका मार्ग पर करझौंसा चौक, बहदिया मोड़, कैथाकुरा जंगल, सिहुलिया, घोरमारा, राधानगर, कठौन आदि एरिया में दिन भर वीरानी छायी रही. अखबार व चैनलों के माध्यम से कोरोना संक्रमण की स्थिति से अवगत होने वाले जागरूक लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिये लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन कर रहे हैं.

लेकिन कुछ बेपरवाह लोग बाइक लेकर या पैदल भी घर की लक्ष्मण रेखा को बिना किसी अत्यावश्यक कार्य के ही लांघ रहे हैं. चूंकि कोरोना संक्रमण से बचने के लिये लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन ही तत्काल एकमात्र कारगर उपाय बताये जा रहे हैं. इधर प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर लगातार सघन गश्ती अभियान एवं बाइक चेकिंग अभियान चला रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें