एमएलसी ने किया क्षेत्रीय भ्रमण

फोटो 26 बांका 16 : ग्रामीणों की समस्या सुनते एमएलसी मनोज यादव जयपुर : एमएलसी मनोज यादव ने कटोरिया प्रखंड व जयपुर क्षेत्र में गुरुवार को जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मुखिया पंचायत समिति उप मुखिया, वार्ड सदस्य व आम जनताओं से संपर्क कर उनकी समस्या से अवगत हुए. सभी को समस्या के निदान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 10:03 PM

फोटो 26 बांका 16 : ग्रामीणों की समस्या सुनते एमएलसी मनोज यादव जयपुर : एमएलसी मनोज यादव ने कटोरिया प्रखंड व जयपुर क्षेत्र में गुरुवार को जन संपर्क अभियान चलाया. इस दौरान मुखिया पंचायत समिति उप मुखिया, वार्ड सदस्य व आम जनताओं से संपर्क कर उनकी समस्या से अवगत हुए. सभी को समस्या के निदान का आश्वासन दिया गया. जयपुर पंचायत के मुखिया हरेंद्र शर्मा ने स्वास्थ्य उपकेंद्र बनवाने, बिजली की ट्रांसफॉर्मर कई गांवों में चोरी होने से गांव अंधेरे में होने, जयपुर पंचायत के दुलमपुर गांव में एक भी चापानल नहीं रहने की बात कही. एमएलसी ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि संबंधित विभाग से बात कर सभी कार्य को दुरुस्त कराया जायेगा. साथ ही उन्होंने जयपुर में पावर ग्रेड बनवाने का भी भरोसा दिया. इस मौके पर देवासी पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक यादव, बसमत्ता के सचिदानंद यादव, घोरमारा के परमानंद यादव, कोल्हासार के उप मुखिया नंदकिशोर यादव, कार्यकर्ता रोहित यादव, लक्ष्मी यादव, रमेश, सुरेंद्र, रंजीत, मो. सहलु अंसारी, जीवन हेम्ब्रम सहित अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version