शीघ्र करें ऋण आवेदन का निष्पादन

बांका: बैंक अपने पास ऋण का आवेदन अधिक दिनों तक लंबित न रखें. ऋण के आवेदन की जांच करवा कर यथा शीघ्र निष्पादन करें. यदि ऋण पारित करने योग्य ना हो, तो कारण बता कर उसे वापस करें. जो बैंक इसका अनुपालन नहीं करते हैं, उन बैंकों पर कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि सरकार विकास के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 8:57 AM
बांका: बैंक अपने पास ऋण का आवेदन अधिक दिनों तक लंबित न रखें. ऋण के आवेदन की जांच करवा कर यथा शीघ्र निष्पादन करें. यदि ऋण पारित करने योग्य ना हो, तो कारण बता कर उसे वापस करें. जो बैंक इसका अनुपालन नहीं करते हैं, उन बैंकों पर कार्रवाई की जायेगी. क्योंकि सरकार विकास के मामले में सख्त है.

विकास तभी संभव है, जब बैंक का सहयोग होगा. उक्त बातें जिला बैंकर्स कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी साकेत कुमार ने कही.

शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित डीएलसीसी की बैठक में प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना, जिला गव्य विकास योजना एवं शिक्षा ऋण के मामलों पर प्रमुखता से समीक्षा की गयी. बैठक के दौरान वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही की समीक्षा की गयी. बैठक में मौजूद बैंक प्रबंधक ने डीएम को रिपोर्ट समर्पित करते हुए बताया कि तीसरी तिमाही का सीडी प्रतिशत 42.39 है. डीएम ने सभी बैंक कर्मियों को निर्देश दिया कि वित्तीय वर्ष समाप्त होने में पांच दिन शेष है. बैंकों के पास जो भी ऋण के आवेदन हैं, उनका शीघ्र निष्पादन करें. जनवरी से मार्च तक के बैंकों के ऋण प्रतिशत की भी समीक्षा की गयी.

इस मौके पर आरबीआइ के एजीएम टी साहा, डीजीएम नावार्ड एनके शर्मा, यूको बैंक के डिप्टी जोनल ऑफिसर एनसी दास, एलडीएम प्रकाश पांडेय, यूकोआरसीटी के निदेशक निर्मल प्रकाश दीपक, डीआरडीए निदेशक, जिला सामान्य शाखा प्रभारी डा. संजय कुमार, ओएसडी डीपी शाही, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार, डीपीआरओ दिलीप सरकार, सभी बैंकों के समन्वयक एवं शाखा प्रबंधक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version