वाजपेयी को भारतरत्न मिलने पर खुशी
बांका : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर जिले के भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी ने बताया कि देश के महान सपूत श्री वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर गौरवांवित महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस […]
बांका : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर जिले के भाजपाइयों ने खुशी जाहिर की है. प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए जिला महामंत्री जयशंकर चौधरी ने बताया कि देश के महान सपूत श्री वाजपेयी को भारत रत्न मिलने पर गौरवांवित महसूस हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस खुशी के अवसर पर कार्यकर्ताओं ने मिठाइयां बांटी.
उन्होंने कहा कि आज श्री वाजपेयी की वह कविता याद आ रही है जिसमें उन्होंने कहा था कि बाधाएं आती है आएं, घिरे प्रलय की घोर घटाएं, पांवों के नीचे अंगारे, सिर पर बरसे यदि ज्वालाएं, निज हाथों में हंसते हंसते आग लगा कर जलना होगा, कदम मिला कर चलना होगा. खुशी जाहिर करने वालों में पूर्व सांसद पुतुल कुमार, विधायक राम नारायण मंडल, विधायक सोने लाल हेंब्रम, जिलाध्यक्ष अनिल सिंह, जिला महामंत्री हरे कृष्ण पांडेय, प्रदेश महामंत्री क्रीड़ा मंच मनोज यादव, जिला उपाध्यक्ष विकास सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.