मेला घूमने निकली महिला के साथ मारपीट

बांका . थाना क्षेत्र के महेशाडीह हवाई अड्डा के समीप चैती मेला देखने जा रही महिला के साथ मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार सादपुर गांव की सरिता देवी अपने पुत्र शिवदानी सिंह व भांजा श्रवण कुमार के साथ चैती मेले देखने के लिए निकली थी. इसी दौरान ऑटो जब हवाई अड्डा के करीब पहुंचा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 10:03 PM

बांका . थाना क्षेत्र के महेशाडीह हवाई अड्डा के समीप चैती मेला देखने जा रही महिला के साथ मारपीट की गयी. जानकारी के अनुसार सादपुर गांव की सरिता देवी अपने पुत्र शिवदानी सिंह व भांजा श्रवण कुमार के साथ चैती मेले देखने के लिए निकली थी. इसी दौरान ऑटो जब हवाई अड्डा के करीब पहुंचा तो वहां दो व्यक्ति पहले से खड़े थे, जिसमें एक व्यक्ति ने ऑटो रोकने को कहा. गाड़ी रोक कर उक्त व्यक्ति से पूछा क्या बात है, इसी बात पर दोनों गाड़ी पर सवार हो गये. दोनों व्यक्ति शराब के नशे में धुत थे और गाड़ी पर सवार हो चुपचाप गाड़ी को लेकर जाने की बात कहने लगे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी होने लगी, जिसमें महिला व दोनों युवक को मारकर घायल कर दिया. किसी तरह ऑटो को लेकर वहां से आगे निकला जहां महेशाडीह गांव पहुंचे. दोनों युवक की पहचान महेशाडीह गांव के टुना दास, मुन्ना दास के रूप में की गयी. इस संबंध में सरिता देवी ने थाने में आवेदन देकर दोनों व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूर्यनाथ सिंह ने बताया कि घायल व्यक्ति का इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. 13 वर्षीय किशोरी लापता बांका . थाना क्षेत्र के बैसा रामपुर गांव निवासी नरेश लैया ने थाने में आवेदन देकर अपनी पुत्री लापता होने का मामला दर्ज कराया है. दिये गये आवेदन में बताया है कि वो शहर स्थित काली मंदिर में अपनी भांजा का शादी को लेकर लड़की पक्ष वाले बात करने आया था. जिसमें इनकी पत्नी के साथ 13 वर्षीय पुत्री भी पहुंची थी इसी दौरान मंदिर परिसर से पुत्री लापता हो गयी. परिजन ने अपने आस पास के रिश्तेदार के घर पता किया लेकिन कुछ पता नहीं चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version