रजौन : बिहार सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा साहित्यकारों को पुरस्कृत किये जाने के चयन में अंग क्षेत्र के साहित्यकारों की घोर उपेक्षा करने का आरोप जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डां लखन लाल सिंह आरोही ने लगाया है.
उन्होंने कहा कि डां नामवर सिंह की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय चयन समिति के लोग डा. सिंह के प्रभाव के आगे नतमस्तक रहते है. सूची में ऐसे साहित्यकारों को शामिल किया जाता है जिनकी कोई साहित्यिक पहचान नहीं है वे सर्जनात्मक लेखक नहीं व्यवस्था का विरोध करने वाले है और ऐसे लोगों को ही सम्मान दिया गया है .