जिले में बंद का रहा मिला-जुला असर
फोटो: 30 बांका 14 : बंद समर्थन को समझाते पुलिस पदाधिकारी फोटो: 30 बांका 15 : बाजार बंद करते सदस्य फोटो: 30 बांका 16 : बाजार बंद के दौरान पैदल जाती युवती फोटो: 30 बांका 17 : बंद डोकानिया मार्केट -नियोजित शिक्षक व विद्यार्थी परिषद ने किया बंदीप्रतिनिधि, बांकानियोजित शिक्षकों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद […]
फोटो: 30 बांका 14 : बंद समर्थन को समझाते पुलिस पदाधिकारी फोटो: 30 बांका 15 : बाजार बंद करते सदस्य फोटो: 30 बांका 16 : बाजार बंद के दौरान पैदल जाती युवती फोटो: 30 बांका 17 : बंद डोकानिया मार्केट -नियोजित शिक्षक व विद्यार्थी परिषद ने किया बंदीप्रतिनिधि, बांकानियोजित शिक्षकों व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्व घोषित बिहार बंद के आह्वान पर सोमवार को शहर की सभी दुकानें बंद रही. सुबह के दस बजे तक छिटपुट छोटे बड़े सवारी वाहन चला. हालांकि मौके पर पहुंचते ही विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया.वहीं नियोजित शिक्षकों ने समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग पर सरकारी की दमनकारी नीति पर आक्रोश जताया. शिक्षकों ने कहा कि बिहार सरकार तानाशाही व्यवस्था अपना रही है.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने शिक्षण में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर जंग तेज कर दिया है.सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन पूरी तरह बंद रहा. शिक्षकों व अभाविप कार्यकर्ताओं ने शहर के कोने कोने में घुम कर सभी दुकानों को बंद कराया. विजयनगर चौक पर टायर जलाकर आवागमन को बाधित किया. छोटी बड़े वाहनों का रोकने में क्रम में विरोध जताने पर तोड़फोड़ भी किया गया.