भूमि अधिग्रहण का विरोध, कांग्रेसियों ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

बांका: केंद्र की सरकार ने भूमि अधिग्रहण का बदलाव को लेकर कांग्रेस ने जनांदोलन कर केंद्र की सरकार पर दबाव बनाने का कार्य प्रारंभ कर दी है. जिसके तहत सोमवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ साथ हस्ताक्षर अभियान चला कर सांसद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 10:07 AM
बांका: केंद्र की सरकार ने भूमि अधिग्रहण का बदलाव को लेकर कांग्रेस ने जनांदोलन कर केंद्र की सरकार पर दबाव बनाने का कार्य प्रारंभ कर दी है. जिसके तहत सोमवार को कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव सिंह के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ साथ हस्ताक्षर अभियान चला कर सांसद में भूमि अधिग्रहण बिल को पारीत करने का विरोध किया गया.

साथ ही कहा गया है कि मोदी सरकार तमाम गरीब, मजदूर के अलावे किसानों के हितों की रक्षा न कर इन लोगों का शोषण करने पर उतारू हो गये है. हर जगह केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार पूंजीपतियों के आगे घुटने टेकने को मजबूर हो रहे है.

इस मौके पर जितेंद्र कुमार सिंह, महेश्वरी प्रसाद यादव, कमलाकांत झा, संजय झा, सुनैना झा, राजेंद्र प्रसाद सिंह, लक्ष्मण प्रसाद सिंह, सुवोध कुमार मिश्र, मनीष घोष, सुरेंद्र कुमार यादव, आनंद कृष्ण सिंह, अजय सिंह, आशु सिंह, सहित अन्य उपस्थित थे. कटोरिया प्रतिनिधि के अनुसार इस प्रखंड में भी कांग्रेसियों ने धरना दिया. जिसमें अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नागेश्वर यादव, श्याम प्रसाद यादव, नंद किशोर दास, जागेश्वर दास, सुरेश दास, तुलसी दास, पंकज यादव, बंधु यादव सहित अन्य उपस्थित थे. अमरपुर प्रतिनिधि के अनुसार इस प्रखंड में भी धरना कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें यहां के गरीब लोगों को अब वाजिब हक भी केंद्र की गलत नीति के कारण नहीं मिल पा रहा है.

बैठक में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, प्रदीप कुमार चतुर्वेदी, अजय कुमार चक्रवर्ती, जयप्रकाश मोदी, उमाशंकर दास, अनिल कुमार झा, सरगुण प्रसाद दास, राम दास, मो. ऐनुल अंसारी, बलराम यादव, प्रदीप कुमार चक्रवर्ती सहित कांग्रेसी नेता मौजूद थे. फुल्लीडुमर प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड मुख्यालय में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय धरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष भोला प्रसाद सिंह, दीपक मिश्र, मथुरा प्रसाद सिंह, भुवनेश्वर प्रसाद सिंह, राकेश मेहता, संजय यादव, दीपक राणा, निस्तार यादव, राहुल देव सिंह, प्रमोद सिंह, पिंटू सिंह, पिंकू मिश्र आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version