आदर्श ग्राम कोल्हासार का उद्घाटन कल

फोटो 31 बांका 9 : जगह का चयन करने पहुंचे बीडीओ व अन्य जयपुर . ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत को सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया है. जिसका उद्घाटन 2 अप्रैल को किया जायेगा. मंगलवार को कटोरिया बीडीओ राम पुकार यादव ने गांव पहुंच कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 9:03 PM

फोटो 31 बांका 9 : जगह का चयन करने पहुंचे बीडीओ व अन्य जयपुर . ओपी नक्सल प्रभावित क्षेत्र के कोल्हासार पंचायत को सांसद जय प्रकाश नारायण यादव ने आदर्श ग्राम के रूप में गोद लिया है. जिसका उद्घाटन 2 अप्रैल को किया जायेगा. मंगलवार को कटोरिया बीडीओ राम पुकार यादव ने गांव पहुंच कर समारोह के लिए मंच बनवाने हेतु जगह का चयन किया. उद्घाटन समारोह में जिले के सभी विभाग के पदाधिकारी पहुंचेंगे. उद्घाटन के बाद इलाके के समस्याओं को सूना जायेगा. इस मौके रेफरल अस्पताल कटोरिया के चिकित्सा प्रभारी योगेंद्र प्रसाद मंडल, राजद प्रखंड अध्यक्ष रामाकांत यादव, कोल्हासार पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मीकांत यादव, उप सरपंच राम कृष्ण यादव, पप्पू प्रसाद यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version