कमलपुर विद्यालय में चोरी
बाराहाट . प्रखंड के वैद्यनाथ झा उच्च विद्यालय कमलपुर में शनिवार की रात चोरों ने विद्यालय में रखे खेल के समान चूरा लिये. मामले को लेकर विद्यालय प्रधान आंनदी यादव ने बाराहाट थाना को एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रपट लिखाई है.विद्यालय प्रधान के मुताबिक विद्यालय से बैट एवं बिजली के उपकरण […]
बाराहाट . प्रखंड के वैद्यनाथ झा उच्च विद्यालय कमलपुर में शनिवार की रात चोरों ने विद्यालय में रखे खेल के समान चूरा लिये. मामले को लेकर विद्यालय प्रधान आंनदी यादव ने बाराहाट थाना को एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ रपट लिखाई है.विद्यालय प्रधान के मुताबिक विद्यालय से बैट एवं बिजली के उपकरण की चोरी कर ली गयी है.