राज्यस्तरीय कराटे चैंपियनशिप में पांच खिलाड़ी होंगे शामिल
बांका . बांका जिला कराटे संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कैंप के दौरान मंगलवार को पांच खिलाडि़यों का चयन राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए हुआ. अमरपुर प्रखंड के आनंद मार्ग उच्च विद्यालय में आयोजित कैंप में राहुल कुमार,मोनु कुमार,जीत कुमार सिंह,राहुल कुमार एवं राणा प्रताप का चयन हुआ.सभी चयनित खिलाड़ी 10-12 अप्रैल को निर्धारित अंडर […]
बांका . बांका जिला कराटे संघ द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कैंप के दौरान मंगलवार को पांच खिलाडि़यों का चयन राज्य स्तरीय चैंपियनशिप के लिए हुआ. अमरपुर प्रखंड के आनंद मार्ग उच्च विद्यालय में आयोजित कैंप में राहुल कुमार,मोनु कुमार,जीत कुमार सिंह,राहुल कुमार एवं राणा प्रताप का चयन हुआ.सभी चयनित खिलाड़ी 10-12 अप्रैल को निर्धारित अंडर -21 इयर राज्य स्तरीय कराटे चैंपियनशिप के लिए मोइनुल हक स्टेडियम पटना में शामिल हो सकेंगे.इस आशय की जानकारी जिला कराटे संघ के अध्यक्ष निलेश कुमार ने दी.जिलास्तरीय फुटबॉल खिलाड़ी होंगे चयनित बेलहर . जिला स्तरीय फुटबॉल खिलाडि़यों को चिह्नित करने के लिए फुल्लीडुमर प्रखंड प्रमुख रमानंद यादव के आवास पर मंगलवार को बैठक आयोजित हुई.बेलहर के पूर्व विधायक रामदेव यादव की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में बेलहर के झामा मैदान को आयोजन स्थल निर्धारित किया गया है.वहीं जिला पार्षद प्रमोद यादव आयोजन प्रभारी एवं संरक्षण के रुप में भागलपुर प्रमंडल युवा कार्य खेल कला संस्कृति के कार्यक्रम समन्वयक राम किशोर सिंह होंगे.इस आशय की जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने बताया कि ट्राय ओपन के लिए तिथि जल्द ही निर्धारित की जायेगी. इस मौके पर मुखिया कामेश्वर सिंह,अनिल भगत,मनोज यादव,श्रवण कुमार साह,योगेंद्र प्रसाद यादव,पंकज ठाकुर,सतीश सोरेन सहित अन्य उपस्थित थे.