22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शुद्ध पेयजल के लिए तरस रहे प्रखंडवासी

फोटो 31 बांका 6 : बंद पड़े मीनी जलापूर्ति हाउस प्रतिनिधि, बौंसीगरमी की दस्तक के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में पेय जल संकट गहराने लगा है. दो दशकों से बौंसी की जनता शुद्ध पेयजल को तरस रही है. राजनेताओं द्वारा केवल घोषणाओं की घुटी पिलायी जा रही है. उल्लेख हो कि बौंसी में लोगों को […]

फोटो 31 बांका 6 : बंद पड़े मीनी जलापूर्ति हाउस प्रतिनिधि, बौंसीगरमी की दस्तक के साथ ही प्रखंड क्षेत्र में पेय जल संकट गहराने लगा है. दो दशकों से बौंसी की जनता शुद्ध पेयजल को तरस रही है. राजनेताओं द्वारा केवल घोषणाओं की घुटी पिलायी जा रही है. उल्लेख हो कि बौंसी में लोगों को शुद्ध पेयजल के लिए सुखनियां पंप हाउस का निर्माण कराया गया था, लेकिन यह योजना सफेद हाथी साबित हो रही है. समय-समय पर विधायक व अन्य नेताओं ने इसे चालू करवाने की दुहाई दी, लेकिन यह आज तक पूरी नहीं हो पाया है. आज यह जीर्ण-शीर्ण अवस्था में अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. आज भी यहां के निवासी 10 से 20 रुपये प्रति जार पानी खरीदने को विवश है. मालूम हो कि बौंसी बाजार के प्राय: जगहों पर खाना पानी रहने के कारण यहां मीठा पानी लोगों को खरीदना पड़ता है. करीब 2 वर्ष पूर्व पीएचइडी के द्वारा पूंज लाइट कंपनी प्रखंड क्षेत्र के चांदन डैम, बौंसी पंडा टोला आदि जगहों पर मिनी पेयजलापूर्ति योजना की शुरुआत की गयी थी. सौर ऊर्जा के द्वारा संचालित इसके मोहरो से पूरे बाजार व अन्य जगहों पर पानी की सप्लाई की जाती थी, लेकिन कंपनी द्वारा इसके कर्मियों को मासिक देना बंद करने के बाद पानी की सप्लाई भी बंद हो गयी. यहां के निवासियों द्वारा अधिकारियों से इसे चालू कराने को लेकर कई बार गुहार लगायी गयी पर अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया. इधर कटोरिया विधायक द्वारा कई बार सुखनियां पंप हाउस चालू करने की बात कही गयी है. उनके द्वारा कहा गया है कि इसके जीर्णोद्धार के लिए टेंडर किया जा चुका है, लेकिन मामला अभी भी जस का तस है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें