विधायक ने चार सड़कों का किया शिलान्यास

फोटो नंबर 4 बांका 17 : उद्घाटन करते विधायक मनीष कुमार प्रतिनिधि, धोरैयासरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए तत्पर है. सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार के विकास को लेकर चिंतित हैं. गांव के विकास से ही बिहार व देश का विकास संभव है. उक्त बातें विधायक मनीष कुमार ने शनिवार को प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 10:04 PM

फोटो नंबर 4 बांका 17 : उद्घाटन करते विधायक मनीष कुमार प्रतिनिधि, धोरैयासरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए तत्पर है. सरकार के मुखिया नीतीश कुमार बिहार के विकास को लेकर चिंतित हैं. गांव के विकास से ही बिहार व देश का विकास संभव है. उक्त बातें विधायक मनीष कुमार ने शनिवार को प्रखंड के विभिन्न गांवों में चार नये सड़कों के शिलान्यास के मौके पर कही. विधायक ने कहा कि सरकार गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल सड़क व विद्युत की व्यवस्था करने के लिए कृत संकल्पित है. सरकार के इसी उद्देश्य को अमलीजामा पहनाते हुये विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत विधायक ने छोटी जगतपुर से संथाली राय टोला, अहिरो सरकारी गोड़ा से योगडीहा, अमजोरा चौहान टोला से यादव टोला व सादपुर पैर पहाड़ी रोड से पैर स्कूल होते हुए पैर तक पथ का शिलान्यास किया. सात करोड़ की लागत से दस किमी लंबे इन चारों पथों के बनने से लोगों को सहूलियत होगी. इसके पूर्व इन गांवों के लोग आजादी के बाद से आज तक सड़क से महरूम थे. शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे विधायक का ग्रामीणों ने स्वागत किया. मौके पर बीस सूत्री सह जदयू प्रखंड अध्यक्ष ग्यास खां, जदयू नेता गोपाल दास, मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह, उमेश चंद्र रजक, पार्षद प्रतिनिधि ब्रह्मदेव सिंह चंद्रवंशी, युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष कुंदन कुमार सिंह, सौरभ सिंह, मंतलाल चौहान, मनमोहन पासवान, अवधेश सिंह, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल-दो के सहायक अभियंता शिवनंदन सिंह, कनीय अभियंता नंदकिशोर साह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version