स्थापना दिवस पर झंडोत्तोलन

फोटो 5 बांका 1 : झंडोत्तोलन करते प्रदेश क्रीड़ा मंच के महामंत्री मनोज यादव व कार्यकर्ता बेलहर : प्रखंड अंतर्गत तरैया पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के मौके पर पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के पंचायत अध्यक्षों, बीएलए-2 व प्रमुख पार्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 10:04 PM

फोटो 5 बांका 1 : झंडोत्तोलन करते प्रदेश क्रीड़ा मंच के महामंत्री मनोज यादव व कार्यकर्ता बेलहर : प्रखंड अंतर्गत तरैया पंचायत के सभी मतदान केंद्रों पर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस सप्ताह समारोह के मौके पर पार्टी का झंडोत्तोलन किया गया. इस कार्यक्रम के तहत पार्टी के पंचायत अध्यक्षों, बीएलए-2 व प्रमुख पार्टी कार्यकर्ताओं के आवास पर झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर भाजपा प्रदेश क्रीड़ा मंच के महामंत्री मनोज यादव, बेलहर विधान सभा प्रभारी श्रीनारायण शर्मा सलील ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पार्टी के संगठन को मजबूत करके गौरवशाली भारत के साथ गौरवशाली बिहार निर्माण के लिए आगामी विधान सभा चुनाव में भाजपा को भरपूर सहयोग करने की अपील की. इसके साथ ही कई अन्य पंचायतों में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार पंडित, अजय कुमार सिंह, सुंदर वेसरा, मनोरंजन सिंह, कुंदन कुमार चंद्रवंशी, अमरकांत गुप्ता, सतीश साह, भीम सिंह, नरसिंह पंडित आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version