एटीएम नहीं रहने से लोगों को होती है परेशानी
बेलहर . प्रखंड मुख्यालय में अब तक एटीएम सुविधा किसी बैंकों द्वारा प्रारंभ नहीं किये जाने से क्षेत्र की जनता, अधिकारी व कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड में दो बड़े बाजार बेलहर व साहबगंज है जहां पांच बैंकों है, लेकिन किसी बैंक द्वारा अपना एटीएम सुविधा यहां प्रारंभ नहीं किया […]
बेलहर . प्रखंड मुख्यालय में अब तक एटीएम सुविधा किसी बैंकों द्वारा प्रारंभ नहीं किये जाने से क्षेत्र की जनता, अधिकारी व कर्मियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. प्रखंड में दो बड़े बाजार बेलहर व साहबगंज है जहां पांच बैंकों है, लेकिन किसी बैंक द्वारा अपना एटीएम सुविधा यहां प्रारंभ नहीं किया है. बेलहर साहबगंज विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के मध्य में पड़ता है. जहां सावन माह में देश विदेश के श्रद्धालु व पर्यटक घूमने के लिए ठहरते है. इसके साथ ही बेलहर में सीआरपीएफ कैंप के जवानों, प्रखंड कार्यालय के कर्मी, थाना कर्मी के साथ – साथ ग्रामीणों को भी बैंक से पैसा निकालने के लिए एटीएम सुविधा नहीं रहने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. अपना पैसा बैंक में रहने के बावजूद जरूरत पड़ने पर या तो अपने सह कर्मी से उधार मांगना पड़ता है या अपने आवश्यक कार्य को पैसा रहते छोड़ देना पड़ता है. एटीएम व्यवस्था आम जीवन के लिए अति महत्वपूर्ण हो जाने के कारण भी न तो कोई जनप्रतिनिधि न ही कोई स्थानीय पदाधिकारी इस ओर आवश्यक कदम उठा रहे है. इससे क्षेत्र के विकास में भी बाधा उत्पन्न हो रही है. हालांकि लगभग एक वर्ष पहले एक कार्यक्रम में यूको बैंक के लिए बैंक मैनेजर प्रकाश पांडेय ने बेलहर में एक एटीएम लगवाने की घोषणा किया था जो अब तक घोषणा ही रह गया है.