खाना बनाते समय छप्पर में लगी आग
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत के अंतर्गत महथुडीगड़ गांव में शनिवार की शाम आग लगने से लाखों की संपत्ति जलने की सूचना है. गांव के मो अफजल एवं मो अजमेर के घर के छप्पर में शनिवार की शाम खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. आग की लपट से घर में रखे […]
शंभुगंज. प्रखंड क्षेत्र के चुटिया बेलारी पंचायत के अंतर्गत महथुडीगड़ गांव में शनिवार की शाम आग लगने से लाखों की संपत्ति जलने की सूचना है. गांव के मो अफजल एवं मो अजमेर के घर के छप्पर में शनिवार की शाम खाना बनाने के क्रम में आग लग गयी. आग की लपट से घर में रखे दस हजार रुपये नकद, दो खस्सी सहित अन्य समान जल कर राख हो गये. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया. आग लगने से हजारों रुपये के सामान की क्षति होने का अनुमान है. इसी पंचायत के बेलारी गांव में दो तीन दिन पूर्व भी आग लगी थी.