गर्मी के मौसम में पशुओं का भी रखें ध्यान

बांका. गरमी का मौसम आते ही आदमी के साथ- साथ पशुओं की भी परेशानी बढ़ जाती है. पशु के रख रखाव को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ धर्मेद्र कुमार ने बताया कि पशुओं को सुबह से शाम तक धूप में नहीं बांधे या चरने के लिए नहीं छोड़े. पशुओं को चापकल का ठंडा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2015 11:04 PM

बांका. गरमी का मौसम आते ही आदमी के साथ- साथ पशुओं की भी परेशानी बढ़ जाती है. पशु के रख रखाव को लेकर कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ धर्मेद्र कुमार ने बताया कि पशुओं को सुबह से शाम तक धूप में नहीं बांधे या चरने के लिए नहीं छोड़े. पशुओं को चापकल का ठंडा पानी दिन में दो से चार बार जरूर पिलायंे. प्रत्येक दिन स्नान करायें. यदि शंकर नस्ल की गाय हो और ज्यादा हांफती हो, तो दिन में दो बार नहलायें. पशु को लू लग गया हो यानि बुखार रहता है, खाना नहीं खाती है तो उसे पेड़ के नीचे ठंडे स्थान पर बांधे. पशु के सिर व शरीर पर चापाकल का ठंडा पानी डालें. ठंडे पानी में तैयार किया हुआ चीनी का घोल, जौ का आटा व थोड़ा नमक बराबर पिलाते रहें. साथ ही पुदीना का पेस्ट खिलायें. भूख न लगने की शिकायत पर खाने वाले सोडा, नमक, अदरक, मैग्निशियम सल्फेट का मिश्रण बनाकर इसे पशु को खिलाने पर भूख लगती है.

Next Article

Exit mobile version