विद्या मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ सत्र प्रारंभ
बांका . चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में सोमवार को नवीन सत्र 2015-16 का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ. पंडित मनमोहन ठाकुर एवं आचार्य राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हवन पूजन संपन्न हुआ. इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन सत्र में निर्धारित […]
बांका . चमन साह सरस्वती विद्या मंदिर जगतपुर में सोमवार को नवीन सत्र 2015-16 का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ हुआ. पंडित मनमोहन ठाकुर एवं आचार्य राजेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में हवन पूजन संपन्न हुआ. इस मौके पर प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवीन सत्र में निर्धारित लक्ष्य के अनुरुप अपने कार्य को सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व लगन से पूर्ण करने के लिए निरंतर कर्मवीर बनने रहना है. निर्धारित लक्ष्य का स्वप्न दिल दिमाग में रखकर ईश्वर के समक्ष संकल्पित होने की जरुरत है फिर जल्द ही कामयाबी कदम चूमेगी. सरस्वती वंदना,आरती व स्तुति से विद्या मंदिर भक्तिमय हो उठा. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक व शिक्षिका उपस्थित थे.क्रिकेट टीम का चयनबांका . जिला क्रिकेट संघ द्वारा सोमवार को अंडर सोलह क्रिकेट टीम का चयन आरएमके मैदान में किया गया. जो राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में खेलने के लिए 8 अप्रैल 2015 को जमुई के लिए प्रस्थान करेगी. टीम का पहला मैच बांका बनाम जमुई होगा. टीम का चयन इस प्रकार से किया गया है. मनीष कुमार, अक्षय कुमार, अमित रजक, सौरभ झा, कौशल कुमार, मिलन कुमार, विक्रांत कुमार, मो. असरफुल, आदित्य कुमार, इमरान राजा, अभिषेक कुमार, महमुद, सचिन कुमार, गुलशन राज. चयनकर्ता के रूप में खेल शिक्षक प्रदीप कुमार, शिवनारायण झा, चंदन कुमार, कन्हैया प्रसाद, जितेंद्र सिंह थे. वही इस मौके पर जिला सचिव विष्णु चक्रवर्ती, रामकिशोर सिंह, सहित अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे.