प्रारंभिक शिक्षक संघ का आमरण अनशन स्थगित

– शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक से संघ के प्रतिनिधिमंडल ने किया विचार – 8 अप्रैल को साकारात्मक वार्ता नहीं होने पर संघ तैयारी करेगी आगे की रणनीति प्रतिनिधि, बांकाबिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले पटना में विगत 23 मार्च से लंबित मांगों के समर्थन में जारी आमरण अनशन सोमवार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 9:04 PM

– शिक्षा सचिव व शिक्षा निदेशक से संघ के प्रतिनिधिमंडल ने किया विचार – 8 अप्रैल को साकारात्मक वार्ता नहीं होने पर संघ तैयारी करेगी आगे की रणनीति प्रतिनिधि, बांकाबिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले पटना में विगत 23 मार्च से लंबित मांगों के समर्थन में जारी आमरण अनशन सोमवार को स्थगित हो गया. इस आशय की जानकारी देते हुए बांका शाखा के जिला मीडिया प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि करीब 15 दिनों से जारी आमरण अनशन के बाद शिक्षा सचिव आर के महाजन व शिक्षा निदेशक सहित छह सदस्यीय टीम ने शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर समुचित पहले किये जाने का लिखित आश्वासन दिया है. नियोजित शिक्षकों की मांग वेतनमान पर तो स्पष्ट वार्ता नहीं हुई. इसे विचाराधीन बताते हुए लिखित तौर पर 8 अप्रैल तक शिक्षकों की समस्या के निदान के लिए समय लिया गया.संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि 8 अप्रैल को संघ व सरकार के बीच सकारात्मक वार्ता नहीं होने की स्थिति में आगे की रणनीति तय की जायेगी. शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष पूरन कुमार,प्रदेश महासचिव केशव कुमार, बांका जिलाध्यक्ष संजय कुमार,महासचिव हीरालाल प्रकाश यादव सहित सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version