17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रधानाध्यापक पर लगाया पैसा मांगने का आरोप

फोटो 7 बांका 1 : बीडीओ से शिकायत करते स्कूल छात्र-छात्रा प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड अंतर्गत घोड़बहियार पंचायत के मध्य विद्यालय मटिहार के अष्टम पास छात्रों ने मंगलवार को बीडीओ कार्यालय में आकर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अवैध रूप से 100 रुपये मांगने का आरोप लगाया. इस संबंध में विद्यालय के छात्रों ने एक दिन पूर्व जिलाधिकारी को […]

फोटो 7 बांका 1 : बीडीओ से शिकायत करते स्कूल छात्र-छात्रा प्रतिनिधि, बेलहरप्रखंड अंतर्गत घोड़बहियार पंचायत के मध्य विद्यालय मटिहार के अष्टम पास छात्रों ने मंगलवार को बीडीओ कार्यालय में आकर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर अवैध रूप से 100 रुपये मांगने का आरोप लगाया. इस संबंध में विद्यालय के छात्रों ने एक दिन पूर्व जिलाधिकारी को भी फोन पर प्रधानाध्यापक विपिन लाल पासवान की शिकायत की. जिस पर जिलाधिकारी ने बीडीओ को मामला की जांच का आदेश दिया था. मंगलवार को बीडीओ चिरंजीवी पांडेय ने विद्यालय पहुंच कर मामले की जांच की. जिस पर विद्यालय में उपस्थित छात्र अभिषेक कुमार, ब्रजेश कुमार, सुशील कुमार, आरती कुमारी, सेमलता कुमारी, अर्चना कुमारी, सिंधु कुमारी ने प्रधानाध्यापक के द्वारा स्थानांतरण प्रमाण पत्र के लिए 100 रुपये मांगने का आरोप लगाया तथा पूनम कुमारी व सविता कुमारी ने बताया कि हमसे पैसा ले लिया गया है. वहीं छठा वर्ग के संदीप कुमार एवं सप्तम वर्ग के पंकज कुमार ने नामांकन करने में तीन सौ रुपये लेने का आरोप लगाया. इस पर प्रभारी प्रधानाध्यापक विपिन लाल पासवान ने बीडीओ व छात्रों के सामने कहा कि यह पैसा खुशी से दिया जाता है. इस पर बीडीओ ने प्रधानाध्यापक को फटकार लगायी. बीडीओ ने उपस्थित छात्रों से लिखित आवेदन लेकर इसकी रिपोर्ट जिलाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व संबंधित अधिकारी को कार्रवाई के लिए दे दिये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें