-राशि गबन का मामला हुआ उजागर, डीएम को सौंपा जांच प्रतिवेदनप्रतिनिधि, बांकाचांदन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उत्तरी कसवा वोसिला में बीआरजेएफ में वर्ष 2005-06 से लगातार 2010-11 तक आठ वित्तीय वर्षों में तत्कालीन मुखिया व पंचायत सचिव की मिलीभगत से अपूर्ण योजनाओं की राशि की निकासी कर 22 लाख, 70 हजार का गबन किया गया. दूधनिया बेलहर निवासी मृत्यंुजय कुमार पंडित ने सूचना के अधिकार से जानकारी प्राप्त कर विकास मद में किये गये कार्य का अवलोकन करते हुए जिला प्रशासन को अनियमितता की ओर ध्यान आकृष्ट कराया है. वित्तीय वर्ष 2005-06 में विकास की पांच योजनाओं में 1,05,000 की राशि, वित्तीय वर्ष 2006-07 में नौ योजनाओं में 1,67,000, वित्तीय वर्ष 2007-08 में पांच योजनाओं में 85,000 की राशि, वर्ष 2008-09 के दो योजनाओं में 6,15,000 की राशि , 2009-10 की पांच योजनाओं में 3,87,500 की राशि व वित्तीय वर्ष 2010-11 की दो योजनाओं में 5,67,500 की राशि का गबन किया गया. चांदन बीडीओ सह लोक सूचना पदाधिकारी द्वारा उक्त आशय की जानकारी वर्तमान पंचायत सेवक अमरेंद्र प्रसाद सिंंह को दी गयी. पंचायत सेवक ने सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना को बीडीओ को वित्तीय वर्ष वार रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए मामले की विस्तार से जानकारी दी.आरटीआइ कार्यकर्ता मृत्यंुजय कुमार पंडित ने प्राप्त सूचना की प्रति को संकलित कर जिला पदाधिकारी साकेत कुमार को प्रेषित कर गहनता से जांच करवा कर दोषी पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
विकास योजनाओं में 22 लाख 70 हजार का गबन
-राशि गबन का मामला हुआ उजागर, डीएम को सौंपा जांच प्रतिवेदनप्रतिनिधि, बांकाचांदन प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उत्तरी कसवा वोसिला में बीआरजेएफ में वर्ष 2005-06 से लगातार 2010-11 तक आठ वित्तीय वर्षों में तत्कालीन मुखिया व पंचायत सचिव की मिलीभगत से अपूर्ण योजनाओं की राशि की निकासी कर 22 लाख, 70 हजार का गबन किया गया. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement