किरोसीन छिड़क कर दो बच्चे की मां ने की आत्महत्या
फोटो: 8 बांका 13 : जांच करती पुलिसप्रतिनिधि, अमरपुर नगर पंचायत के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप एक विवाहिता ने बुधवार की दोपहर किरोसीन छिड़क कर आग लगा कर आत्म हत्या कर ली. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के संतोष पोद्दार की पत्नी जूली देवी ने अपनी सास कुसमलता देवी से […]
फोटो: 8 बांका 13 : जांच करती पुलिसप्रतिनिधि, अमरपुर नगर पंचायत के बड़ी दुर्गा स्थान के समीप एक विवाहिता ने बुधवार की दोपहर किरोसीन छिड़क कर आग लगा कर आत्म हत्या कर ली. जानकारी के अनुसार नगर पंचायत के वार्ड नंबर सात के संतोष पोद्दार की पत्नी जूली देवी ने अपनी सास कुसमलता देवी से परेशान हो कर आत्महत्या कर ली. हालांकि, मृतिका के पति इस मामले में कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. सिर्फ इतना ही कहते हैं कि घर पर ही रह कर गहना जेवर बनानेे का काम किया करते थे. दो भाई में से एक गुड्डु पोद्दोर दिल्ली में रह कर अपना गुजर बसर कर रहा है. दूसरा भाई गोपी पोद्दार भागलपुर में ही रहकर आभूषण की दुकान में काम कर अपना जीवन यापन चला रहे हैं. मृतका जुली को एक बेटा व एक बेटी है. घटना की जानकारी पुलिस को मिलते ही थानाध्यक्ष परीक्षित पासवान अपने दल बल के साथ घाटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. पुलिस ने शव को पोस्टमाडम के लिए बांका भेज दिया है.