प्रधान डाक घर में निवेश योजना का काम है बाधित

बांका: प्रधान डाक घर बांका में निवेश योजना का कार्य फरवरी 2015 से ही बाधित है. इस संबंध में राष्ट्रीय बचत संगठन के अभिकर्ताओं ने डीएम साकेत कुमार के माध्यम से कार्यपालक बचत पदाधिकारी भागलपुर को इस आशय का आवेदन प्रेषित किया है.जिसमें जिक्र किया गया है कि ग्राहकों से निवेश कराने के एवज में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 8:38 AM
बांका: प्रधान डाक घर बांका में निवेश योजना का कार्य फरवरी 2015 से ही बाधित है. इस संबंध में राष्ट्रीय बचत संगठन के अभिकर्ताओं ने डीएम साकेत कुमार के माध्यम से कार्यपालक बचत पदाधिकारी भागलपुर को इस आशय का आवेदन प्रेषित किया है.जिसमें जिक्र किया गया है कि ग्राहकों से निवेश कराने के एवज में 0.5 प्रतिशत कमीशन सरकार द्वारा अभिकर्ताओं के लिए निर्धारित किया है.

दो माह से डाकघर में इस योजना का विक्रय नहीं होने से सरकार को करोड़ों रुपये का नुकसान हो रहा है. वहीं अभिकर्ताओं की आर्थिक स्थिति दयनीय हो रही है. राष्ट्रीय बचत पत्र,किसान विकास पत्र, पांच वर्षीय आवर्ती जमा, सावधि जमा, मासिक जमा योजना ठप हाने के साथ ही पासबुक अपडेट भी नहीं किये जाने से ग्राहकों में नाराजगी बढ़ रही है.

इसके लिए संचार फेल होना, आंतरिक व्यवधान, प्रशिक्षित कर्मचारी की कमी को बड़ा कारण संबंधित कर्मी बता रहे हैं. अभिकर्ता नरेंद्र प्रसाद सिंह, गोपाल सिन्हा, महीधर झा, मनोज झा, मुकेश तांत्रिक, प्रदीप झा, सुरेश अग्रवाल, निरंजन सिंह, भुवनेश्वर यादव, ललिता देवी, पिंकी कुमारी, सुनिता सिन्हा, विनीता देवी, किरण देवी, चंद्रशेखर झा, कुमारी रेशम, कृष्णा देव सहित राष्ट्रीय बचत संगठन के अन्य एजेंट ने उक्त निवेश योजनाओं को जल्द कार्य प्रारंभ करने की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version