फिरौती मांगने वाला गिरफ्तार

कटोरिया. थाना क्षेत्र के चुनाकोठी जमदाहा गांव से अपने ससुराल में रह रहे अशोक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके ऊपर नक्सली बनकर फिरौती मांगने का आरोप था. जानकारी के अनुसार अशोक यादव बांका थाना क्षेत्र के लोधम पंचायत के बिंडी गांव निवासी है. इनके ऊपर देवघर के मोहनपुर, जसीडीह व चांदन थाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 9, 2015 10:04 PM

कटोरिया. थाना क्षेत्र के चुनाकोठी जमदाहा गांव से अपने ससुराल में रह रहे अशोक यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनके ऊपर नक्सली बनकर फिरौती मांगने का आरोप था. जानकारी के अनुसार अशोक यादव बांका थाना क्षेत्र के लोधम पंचायत के बिंडी गांव निवासी है. इनके ऊपर देवघर के मोहनपुर, जसीडीह व चांदन थाना में मामला दर्ज है. अशोक के गिरफ्तारी के लिए देवघर के एसडीपीओ दीपक पांडेय, प्रशिक्षु डीएसपी ऊं प्रकाश तिवारी, आमीर सरेवा छापेमारी अभियान में शामिल थे. कटोरिया थाना के अनि मुरारी कुमार के नेतृत्व में जमदाहा चुनाकोठी से अशोक यादव को गिरफ्तार किया गया.खराब पड़े चापानल की नहीं हो रही मरम्मतफोटो 9 बीएएन 69 : चापानल दिखा कर विरोध करते ग्रामीण कटोरिया. प्रखंड क्षेत्र के प्रखंड कॉलोनी शांतिनगर के रामचंद्र सिन्हा के घर के सामने चापानल खराब पड़ा हुआ है. इसकी मरम्मत के लिए ग्रामीणों ने विभाग को कई बार सूचना दी. कनीय अभियंता उमा प्रसाद को भी जानकारी दी गयी है, लेकिन विभाग द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं की जा रही है. ग्रामीण रामचंद्र सिन्हा, रेखा सिन्हा, रंजीत सिन्हा, ऋतु राज, प्रणव सिन्हा, प्रियंका सिन्हा, मुकेश यादव, शिव लाल हांसदा आदि ने नाराजगी व्यक्त की. इस संबंध में कनीय अभियंता ने बताया कि चापानल 20 वर्ष पूर्व से लगा हुआ है. जिसे दो व तीन दिन के अंदर मरम्मत करवा दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version