17.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डहुआ पंचायत में 388 लाभुकों ने दिया आवेदन

डहुआ पंचायत में 388 लाभुकों ने दिया आवेदन

बौंसी. प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत डहुआ पंचायत अंतर्गत डहुआ गांव में रविवार को शिविर का आयोजन किया गया. प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि डहुआ गांव के पंचायत भवन में प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें मनरेगा, राजस्व, जीविका, लोक सेवा का अधिकार, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण आवास, एसएसबी सहित अन्य के काउंटर लगाए गये थे.कार्यक्रम में पंचायत के विभिन्न गांव से पहुंचे आवेदकों के द्वारा 388 आवेदन विभिन्न काउंटरों पर आया. जिसमें 210 का मौके पर ही निष्पादन कर दिया गया. कार्यक्रम में मौजूद प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार के द्वारा बताया गया कि प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पंचायत से आये लोगों की समस्याओं को सुनना एवं सरकार की ओर से दी जाने वाली कल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराना भी है. जिससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी कुमार रवि एवं प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ने सभी कांउटर का घूम-घूम कर जायजा लिया. विभिन्न गांव से समस्या लेकर आए ग्रामीणों की समस्याओं को भी पदाधिकारी के द्वारा सुना गया. कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 205 लोगों के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के बाद उन्हें मुफ्त में दवाइयां भी दी गयी. इस मौके पर प्रखंड स्तरीय कर्मियों के अलावे स्वास्थ्य विभाग के प्रबंधक अमित कुमार, पंचायत समिति प्रतिनिधि नौशाद अंसारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें