आज से मिलेगा किसानों को मूंग का बीज
अमरपुर : कृषि कार्यालय द्वारा आज से किसानों को मूंग का बीच वितरण करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार ने क्षेत्र के सभी किसान सलाहकार के साथ बैठक कर निर्देश जारी किया कि शनिवार से क्षेत्र के सभी चयनित व पंजीकृत कृषकों के […]
अमरपुर : कृषि कार्यालय द्वारा आज से किसानों को मूंग का बीच वितरण करने का कार्य प्रारंभ कर दिया जायेगा. कृषि कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजकुमार ने क्षेत्र के सभी किसान सलाहकार के साथ बैठक कर निर्देश जारी किया कि शनिवार से क्षेत्र के सभी चयनित व पंजीकृत कृषकों के बीच मूंग बीज का वितरण करना अनिवार्य है.
इसे सभी किसान सलाहकार अपने कार्य की जिम्मेवारी को समझते हुए अविलंब पूरा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कहा गया कि आत्मा योजना के तहत कृषक हिताये समूह के गठन के लिए ए.टी. एम. नवीन कुमार ने भी इस योजना की विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर किसान सलाहकार मिथिलेश कुमार, संजीव कुमार, पवन कुमार, राजेश कुमार सहित किसान सलाहकार मौजूद थे. शिक्षकों ने अपनी मांगों के लिए विद्यालय को किया बंद अमरपुर .
बिहार पंचायत प्रखंड नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अपनी मांगों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. इस दौरान क्षेत्र के सभी विद्यालय का पठन पाठन पूर्ण रुपेण बंद रहा. सभी शिक्षक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर विद्यालय को बंद कराते रहे. अपनी मांग को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष अमन खां, सचिव प्रकाश सिंह, अंगद कमार, प्रताप भानु भास्कर, संजय कुमार मंडल, दिलीप कुमार, राजकिशोर कापरी, आलोक कुमार, मनोज कुमार पासवान, मदन कुमार, प्रेमनाथ मंडल सहित शिक्षकों ने एक समान वेतन को लेकर आंदोलन जारी रखने की बात कही. साथ आज पूर्ण रुपेण से क्षेत्र सभी विद्यालय बंद रहा.