19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिकित्सा पदाधिकारी के निधन पर जताया शोक

धोरैया . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डा. मदनमोहन राय का निधन गत आठ अप्रैल को हो गया. वे करीब चार-पांच माह से बीमार थे. इलाज के क्रम में भारतीय आर्यूविज्ञान संस्थान दिल्ली में उन्हौंने अंतिम सांसे ली. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा […]

धोरैया . प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धोरैया में पदस्थापित चिकित्सा पदाधिकारी डा. मदनमोहन राय का निधन गत आठ अप्रैल को हो गया. वे करीब चार-पांच माह से बीमार थे. इलाज के क्रम में भारतीय आर्यूविज्ञान संस्थान दिल्ली में उन्हौंने अंतिम सांसे ली. शुक्रवार को उनका पार्थिव शरीर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में लाया गया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. विनय कुमार समेत कर्मियों ने उन्हें भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये अंतिम विर्दा दी. भाकपा नेता मुनीलाल पासवान, अंचल मंत्री गिरीधारी राय ने भी चिकित्सक के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभिनी विदायी दी. माल्यार्पण कर शोक व्यक्त करने वालों में चिकित्सक डा. प्रेमराज बहादुर, डा प्रकाश कुमार, आयूष चिकित्सक डा. दीपक कुमार, डा आफताब अहमद, डा जमाल चौधरी, स्वास्थ्य प्रबंधक अवध किशोर श्यामला, लेखापाल श्याम किशोर, बिहार चिकित्सा जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह सहित स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. मृतक अपने पीछे दो पुत्र व दो पुत्री का भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. चिकित्सा कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी. गौरतलब हो कि उक्त चिकित्सक अपने सेवा के दौरान काफी संवेदनशील रहते थे. उनका अंतिम संस्कार शुक्रवार की रात बरारी घाट में किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें