आग लगने से एक दर्जन घर जले
फोटो : 10 बीएएन 70 और 71 : आग से तबाह हुए घर की तस्वीर व बचाव करते लोग कटोरिया/ चांदनचांदन प्रखंड के उत्तरी कसवा भसीला पंचायत के छिंडा गांव में शुक्रवार को शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. इसमें करीब एक दर्जन घर जल कर राख हो गये. इस घटना में नगदी समेत […]
फोटो : 10 बीएएन 70 और 71 : आग से तबाह हुए घर की तस्वीर व बचाव करते लोग कटोरिया/ चांदनचांदन प्रखंड के उत्तरी कसवा भसीला पंचायत के छिंडा गांव में शुक्रवार को शॉट सर्किट के कारण आग लग गयी. इसमें करीब एक दर्जन घर जल कर राख हो गये. इस घटना में नगदी समेत घर का सारा सामान जल गये, साथ ही दर्जन भर मवेशी के भी जलने की सूचना है. जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले इरशाना के घर में लगी और बारी-बारी से मो इश्मेल अंसारी, अजमेर, खुर्शीद, इरूरेल, हासिम सहित अन्य का घर जल गया. जिसके बाद मौके पर कटोरिया के पूर्व विधायक सह भाजपा नेता पप्पू यादव सहित बीडीओ और सीओ मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.