रुपये में सुधार के लिए व्यवसायी पहुंचे मंदिर
बांका: देश के वित्तीय बाजार में कोहराम मचा हुआ है. लोग लगातार डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर को बचाने के लिए चिंतित हैं. आर्थिक संकट के आभास से लोग पहले से ही सहमे हुए हैं. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले गिर कर अबतक के सबसे निचले स्तर 68 रुपये के करीब पहुंच […]
बांका: देश के वित्तीय बाजार में कोहराम मचा हुआ है. लोग लगातार डॉलर के मुकाबले रुपये के गिरते स्तर को बचाने के लिए चिंतित हैं. आर्थिक संकट के आभास से लोग पहले से ही सहमे हुए हैं. बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले गिर कर अबतक के सबसे निचले स्तर 68 रुपये के करीब पहुंच चुका है. इससे देश भर के अर्थ तंत्र में विश्वास रखने वाले लोगों में भूचाल आ गया है. वे पिछले पखवारे से लगातार गिर रहे रुपये के संभलने के लिए सरकार के सुरक्षात्मक कदम का इंतजार कर रहे थे. मगर लगातार सुधरने के बजाय रुपये के निचले स्तर पर गिरने के कारण अब लोग प्रभु के शरण में जा रहे हैं.
बांका में इसका असर बुधवार को जन्माष्टमी के अवसर पर साफ देखा गया. पवित्र क्षेत्र मंदार के भगवान मधुसूदन मंदिर स्थित राम दरबार में श्रद्धालुओं ने पहुंच कर हाजिरी लगायी.
राम दरबार में प्रभु से प्रार्थना
संकट मोचन हनुमान के प्रभु श्री राम के दरबार में बुधवार को बौंसी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष सुमित सुमन, व्यवसायी सह प्रखंड भाजपा अध्यक्ष ब्रजेश कुमार मिश्रा, किसान सह भाजपा प्रवक्ता पुरुषोत्तम ठाकुर सहित अन्य ने माथा टेका. हाथों मंे रुपये के नोट लेकर प्रभु राम के समक्ष विशेष प्रार्थना की व भगवान से रुपये के गिरते स्तर में जल्द सुधार के लिए विनती की. इनका कहना है कि इस समस्या से व्यवसायियों से लेकर आम लोगों को महंगाई के साथ-साथ अन्य विकराल हो रही समस्या से अवगत होना पड़ सकता है. प्रभु से विनती है कि इससे छुटकारा मिले. इस अवसर पर उपस्थित पंडित अवधेश ठाकुर ने कहा कि प्रभु राम संकट मोचक हनुमान के देव हैं. आज सुख-समृद्धि के देवता श्री कृष्ण का भी जन्मोत्सव को सुखद संयोग है. ऐसे में भगवान भक्त की अवश्य सुनते हैं.